कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने और कोरोना की चैन को तोडने के लिए जिले में रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाडा एवं लॉकडाउन लगाकर पाबंदिया लगाई हुई है। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रशासन द्वारा सख्ती बरती जा रही है। आज मंगलवार को उपखंड अधिकारी कपिल शर्मा और उनकी टीम को दोपहर 1ः20 बजे गुलाब बाग में एक मॉल खुला मिला। एसडीएम एवं उनकी टीम द्वारा गाइड लाइन का उल्लंघन करने एवं निर्धारित समय के बाद खुला मिलने पर मॉल पर कार्रवाई करते हुए अग्रिम आदेश तक सीज कर दिया।
उपखंड अधिकारी ने बताया कि टीम में पुलिस उपाधीक्षक कृष्णा सामरिया, नायब तहसीलदार सियाराम बैरवा, भू अभिलेख निरीक्षक बाबूलाल पूर्विया सहित प्रशासन और पुलिस के लोग शामिल थे। इसी प्रकार मास्क नहीं लगाने एवं सोशल डिस्टेेंसिंग का उल्लंघन करने पर 5 चालान काटकर 12 सौ रूपए का जुर्माना वसूला गया।