सवाई माधोपुर: उपखण्ड क्षेत्र मलारना डूंगर में ग्राम पंचायत मकसुदनपुरा मुख्यालय पर जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव के रात्रि चौपाल व जनसुनवाई आयोजित हुई। जनसुनवाई के बाद जिल स्तरीय अधिकारी मलारना डूंगर से सवाई माधोपुर मुख्यालय जा रहे थे।
उस दौरान भाडौती-सवाई माधोपुर स्टेट हाईवे 1 पर एस्सार पेट्रोलपंप करमोदा के सामने करीब 9 बजकर 15 मिनट पर साथी अधिकारी द्वारा उपखण्ड अधिकारी मलारना डूंगर बद्रीनारायण विश्नोई को मोबाइल पर बताया कि एस्सार पेट्रोल पम्प करमोदा के सामने मुख्य सड़क पर किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से एक सांड व दो गायें घायल अवस्था में पड़ी है।
जिस पर उपखण्ड अधिकारी ने संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल उपनिदेशक पशुपालन विभाग सवाई माधोपुर डॉ. ज्योति गुप्ता तथा वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी मलारना डूंगर राकेश चन्द बैरवा को फोन कर, मौके पर संबंधित पशु चिकित्साधिकारी की टीम भिजवानें के निर्देश दिए।
जिस पर रात्रि लगभग 10 पीएम पर डॉ. रामसिंह मीना पशुचिकित्साधिकारी करमोदा, प्रेमचन्द बैरवा पशुधन सहायक करमोदा तथा भूपेन्द्र गुप्ता पशुधन सहायक पचीपल्या मय टीम मौके पर पहुंचे। इस दौरान घायल सांड की मृ*त्यु हो गई, लेकिन दो घायल अवस्था में गौवंश को समय पर उपचार मिलने से उनकी जान बच गई। उपखण्ड अधिकारी ने पशुपालन विभाग की टीम के कार्य की सराहना की।