शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर में 5 अप्रेल को आयोजित कोटा विश्वविद्यालय कोटा की परीक्षा की बैठक व्यवस्था महाविद्यालय के दोनों परिसरों में निर्धारित की गई है।
एक विज्ञप्ति में प्राचार्य ने बताया कि प्रातः 11 से 2 बजे सत्र में होने वाली बीएससी पार्ट प्रथम, बी.काॅम पार्ट प्रथम के सभी छात्र तथा बीए पार्ट प्रथम इतिहास के रोल न0 136701 से 138200 तक एवं बीए पार्ट प्रथम गणित 138201, 148888 के परीक्षार्थी महाविद्यालय के दक्षिणी परिसर में बैठेंगे। जबकि बीए पार्ट प्रथम इतिहास के रोल नम्बर 138201 से 144482 तक के परीक्षार्थी महाविद्यालय के उत्तरी परिसर में परीक्षा देंगे।