जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता गुप्ता ने जिला मुख्यालय पर संचालित सखी वन स्टॉप सेन्टर शहर सवाई माधोपुर एवं त्रिनेत्र बालगृह का निरीक्षण किया। विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ने सखी वन स्टॉप सेन्टर शहर सवाई माधोपुर निरीक्षण के दौरान पीड़ित महिलाओं का उपलब्ध कराई गई चिकित्सकीय सुविधाओं, विधिक सहायता, पीड़ीत महिला के साथ हुई घटना के संबंध में पुलिस के प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाने के संबंध में की गई कार्यवाही, केन्द्र पर कुशल परामर्शदाता की सुविधाएं, पीडिताओं को दैनिक उपयोग की वस्तुएं उपलब्ध है या नहीं, केन्द्र का स्टॉप प्रशिक्षित है या नहीं, माह के दौरान प्रदान की गई विधिक सहातया आदि के संबंध में जांच की। इसी प्रकार प्राधिकरण की सचिव ने त्रिनेत्र बालगृह का निरीक्षण किया गया।
उन्होंने बालगृह में निवासरत बालकों की स्थिति, साफ-सफाई, मनोरंजन के साधन, शिक्षा आदि के संबंध में जांच की। उन्होंने कोविड-19 को मध्यनजर रखते हुए सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए समय-समय पर बालगृह को सेनेटाईज करने, मास्क/फेस मास्क का प्रयोग करने आदि के संबंध में निर्देश दिए।