युवाओं को रोजगार मांगने वाला नहीं बल्कि रोजगार देने वाला बनाने का लक्ष्य होना चाहिए
जिले की लोकप्रिय एंटरप्रेन्योर, समाज सेविका एवं स्वावलंबी भारत अभियान की राष्ट्रीय सह-समन्वयक तथा स्वदेशी जागरण मंच की महिला प्रांत प्रमुख अर्चना मीना द्वारा अपने जिले सवाई माधोपुर के युवाओं एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में गत कई वर्षों से विभिन्न नवाचार किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने बुधवार को आदर्श विद्या मंदिर पिपलाई, बामनवास एवं बौंली में स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत क्षेत्र के पत्रकारों को आमंत्रित कर एक संगोष्ठी व दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन कर स्वावलंबी भारत अभियान को सफल बनाने में सभी से सहयोग की अपील की।
इस अवसर पर अर्चना मीना ने उपस्थित पत्रकारों को दीपावली की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की और अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भारत में युवाओं के सपनों को साकार करने के मध्य खड़ी सबसे बड़ी चुनौती बेरोजगारी है। किंतु किसी भी देश का विकास उसके देशवासियों की इच्छा शक्ति और विपरीत परिस्थितियों को अपने प्रयासों से अनुकूल बनाने की बौद्धिक सामर्थ्य पर निर्भर है। इसी अवधारणा के साथ हमारे देश में स्वदेशी जागरण मंच एवं अन्य विभिन्न आर्थिक, सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों ने मिल कर स्वावलंबी भारत अभियान को प्रारंभ किया है, जिसमें युवाओं को स्वरोजगार, कौशल विकास एवं उद्यमिता के लिए प्रेरित कर रोजगार मांगने वाला नहीं बल्कि रोजगार देने वाला बनाने का लक्ष्य है।
अर्चना मीना ने ‘स्वयं सहायता समूह सशक्तिकरण – आत्मनिर्भर सवाई माधोपुर की ओर एक कदम’ मिशन की शुरुआत भी की है जिसमें स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा निर्मित खाद्य पदार्थ जैसे आचार, पापड़, मसाले, मुखवास, हस्तशिल्प एवं होटल में काम आने वाली अन्य उपयोगी वस्तुओं को होटल व्यवसायियों द्वारा स्थानीय स्वयं सहायता समूहों से ही खरीदने का अनुबंध किया गया था। इस अवसर पर अर्चना मीना ने बताया की स्वयं सहायता समूहों का निर्माण जितना आवश्यक है उससे भी एक कदम आगे बढ़ कर स्वयं सहायता समूहों का सशक्तिकरण महत्वपूर्ण है। इन समूहों की परिकल्पना महिलाओं की आत्मनिर्भरता के धरातल पर टिकी है, अतः इनका सशक्तिकरण ऐसे अवसरों के निर्माण से ही हो पाएगा जहाँ स्थानीय स्तर पर हम उनके उत्पादों के लिए मार्केट उपलब्ध करवा सकें। उन्होंने समस्त पत्रकारों से अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।
संगोष्ठी में आईएफडब्ल्यूजे पत्रकार संगठन के जिला अध्यक्ष राजेश शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए समाज एवं राष्ट्रहित में अर्चना द्वारा किये जा रहे नवाचारों की सराहना की एवं समस्त पत्रकारों की ओर से उनका आभार प्रकट किया।
इस दौरान अर्चना के पिता श्री लाल मीना, पत्रकार संगठन के उपखंड अध्यक्ष कुंजीलाल मीना बौंली, ज्ञानचंद शर्मा बामनवास, वरिष्ठ पत्रकार दशरथ सिंह सोलंकी बटोदा, आशीष मित्तल बौंली ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए अभियान को सफल बनाने में हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रमों में दोनों उपखंडों के समस्त पत्रकार उपस्थित रहे।