सवाई माधोपुर जिले की ग्राम पंचायत सेलू की सरपंच सीमा मीना ने आज बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेलु का निरीक्षण किया। सरपंच सीमा मीना ने स्कूल के प्रधानाचार्य भगवान से मिलने के बाद कक्षाओं की जांच की तथा विद्यार्थियों से पाठ्यक्रम से संबंधित प्रश्न भी पूछे, वहीं कक्षा 10 और 12 के छात्रों के साथ संवाद भी किया तथा शैक्षणिक स्तर कि जांच की।
बोर्ड परीक्षा के छात्रों का अपने राज्य से संबंधित सवालों का जवाब ना दे पाना बहुत दुखद है इस मामले में संबंधित विषयाध्यापक को भी पाबंद किया है।
इसके बाद उन्होंने बच्चों को दिए जाने वाले मिड डे मील को भी जांचा। उन्होंने मिड डे मील की गुणवत्ता को सही बताया। उन्होंने बच्चों से भी मिड डे मील के टेस्ट की जानकारी ली जिस पर बच्चों ने कहा कि उन्हें परोसा जाने वाला भोजन बेहतर है।
उन्होंने शिक्षकों से कहा कि वे बच्चों को सही तरीके से पढ़ाए और यदि किसी प्रकार की परेशानी हैं तो उन्हें बताए वे समस्या का हल करवाने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर विद्यालय के प्रिंसिपल भगवान, महेंद्र, शाहरुख, शंभू जांगिड़ एवं वसीम सहित कई विद्यालय के स्टाफ उपस्थित रहे।