शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर में आज शुक्रवार को साइबर क्लब के तत्वावधान में साइबर सुरक्षा विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. गोपाल सिंह ने बताया कि वर्तमान में जीवन के हर क्षेत्र में जिस गति से ऑनलाइन और वर्चुअल कार्य बढ़ रहा है उसी तेजी से साइबर क्राइम एवं फ्रॉड के मामले बढ़ रहे हैं। अतः साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना आवश्यक है। संगोष्ठी में वक्ता आर पी राजौरा एवं डॉ. रोमिला कर्णावट ने वित्तीय फ्रॉड, टैक्स रिलेटेड रणनीति एवं वित्तीय प्लानिंग के बारे में जानकारी दी। साइबर क्लब के नोडल अधिकारी डॉ. प्रेम सोनवाल ने विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा हेतु ओटीपी, अपनी निजी जानकारी शेयर न करने की सलाह दी।
इन्होंने फिशिंग ईमेल, क्लिकजेकिंग, रैनसॉमवेयर, मैलवेयर इत्यादि की जानकारी दी। क्लब के सह संयोजक डॉ. मो. शाहिद जैदी एवं मनीषा कुमारी शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में साइबर सुरक्षा विषय पर एक भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें निर्णायक मंडल के निर्णय के अनुसार प्रथम स्थान शानिया बानो, द्वितीय स्थान आरती नामा एवं तृतीय स्थान पूजा सिंह व ब्रजेश सेन ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में संकाय सदस्य मनमोहन शर्मा, धर्मेन्द्र कुमार मीना एवं अनेक विद्यार्थी उपस्थित रहे।