मानव अधिकार दिवस पर विचार संगोष्ठी का हुआ आयोजन
शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना कि चारों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में मानव अधिकार दिवस पर एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. गोपाल सिंह ने सर्वप्रथम सभी को मानव अधिकार कि शपथ ग्रहण करवाई। इसके बाद उन्होंने कहा कि एक मानव होने के नाते हमारा यह कर्तव्य है कि दूसरों के मानवाधिकारों की रक्षा करें और साथ ही अपने मानवाधिकारों का हनन ना होने दें। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ. प्रेम सोनवाल ने कहा कि मानवाधिकार हमें जीवन जीने की स्वतंत्रता प्रदान करते हैं। मानवाधिकारों के चलते ही हर आम इंसान को आगे बढ़ने के लिए समान सुविधाएं और समान अवसर दिए जाते हैं, ताकि किसी भी वर्ग का इंसान दूसरे वर्ग के इंसान से पिछड़ा न रहे।
मानव अधिकार दिवस मनाने का उद्देश्य लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करना है। इस वर्ष मानव अधिकार दिवस की थीम सभी के लिए स्वतंत्रता समानता और न्याय है। मानव अधिकार एक मूलभूत अधिकार है, जिसमे मनुष्य को नस्ल, जाति, राष्ट्रीयता, धर्म, लिंग आदि के आधार पर वंचित नहीं किया जा सकता। सहायक आचार्य अंजु शर्मा ने कहा कि जिस समय हमारा जन्म होता है, उस समय हमें बहुत सारे अधिकार मिल जाते है, जो हमें मूल रूप से दिए जाते हैं। इन अधिकारों के जरिए हम खुद को सुरक्षित रख सकते है। कार्यक्रम में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रियंका सैनी, मनीषा शर्मा, मनमोहन शर्मा, परीक्षित हाड़ा एवं संकाय सदस्य उपस्थित रहे।