सवाई माधोपुर: टीम वतन फाउंडेशन के फाउंडर एवं रेल उपयोगकरता परामर्शदात्रि समिति (डीआरयूसीसी) सदस्य हुसैन आर्मी सहित टीम के सदस्य वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा, पत्रकार नरेन्द्र शर्मा बीते बुधवार को कोटा रेल मंडल कार्यालय पहुंच कर कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्यक प्रबंधक सौरभ जैन से मुलाकात कर रेल यात्री सुविधाओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है। इसके साथ ही जैन का वरिष्ठ मंडल वाणिज्यक प्रबंधक के पद का कार्यभार संभालने पर उन्हें बधाई देते हुए डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का चित्र व गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।
इस मौके पर वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन को पत्र के माध्यम से रेल यात्रियों की सुविधाओं तथा समस्याओं से अवगत कराते हुए उनके समाधान की मांग रखी। ज्ञापन के माध्यम से जैन को अवगत करवाया कि जयपुर मुंबई सुपर फास्ट ट्रेन में सवाई माधोपुर से जयपुर का टिकिट तो दिया जाता है लेकिन जयपुर से सवाई माधोपुर का टिकिट नहीं मिलता है। इस सुविधा को शीघ्र चालू करवाने, सवाई माधोपुर से गंगापुर सिटी होते हुए बामनवास लालसोट के रास्ते दौसा के लिए नई रेल सेवा शुरू करने तथा अजमेर से गंगापुर सिटी तक चल रही ट्रेन को सवाई माधोपुर तक चलाने और कोटा सवाई माधोपुर के बीच चल रही मेमो ट्रेन का सुबह सवाई माधोपुर से जाने का समय बदल कर साढ़े पांच 6 बजे करने सही अन्य मुद्दों पर अपनी बात रखी।
ज्ञापन में यह भी बताया गया है कि सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्यों के चलते पूर्व के सभी शौचालय टॉयलेट तोड़ दिए गए है, लेकिन उनकी जगह कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की। इस कारण रेल यात्रियों को भरी असुविधा होती है। इसके लिए अस्थाई शौचालयों की व्यवस्था करने की मांग रखी। वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने सभी समस्याओं को सुना और जल्द ही समस्याओं के निवारण का भरोसा दिलाया।