सवाई माधोपुर जिले की विभिन्न थाना पुलिस ने आज शुक्रवार को वांछित आपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत विभिन्न मामलों में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी सुनील कुमार विश्नोई ने बताया की विश्राम मीना पुत्र रामसहाय निवासी कोडिया थाना महावीरजी जिला करौली, केशव कुमार मीना पुत्र रामावतार निवासी ढहरिया थाना नादौती हाल रिको एरिया गंगापुर सिटी, कैलाश चन्द पुत्र बेनीराम निवासी गणेश नगर गंगापुर सिटी, पंकज पुत्र रामाधार निवासी गणेश नगर गंगापुर सिटी, शहजाद उर्फ लाला पुत्र अल्लू निवासी मदीना मस्जिद के पास गंगापुर सिटी, कैलाश पुत्र लालाराम निवासी भरतलाल थाना दत्तवास जिला टोंक को गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार मुकदमों व अन्य मामलों में वांछित आरोपी ब्रह्मसिंह पुत्र रामराज निवासी गोज्यारी मलारना डूंगर, गणपत पुत्र बद्री निवासी बाडोलास, बुद्धिप्रकाश पुत्र कमलेश निवासी शेरपुर, सुरेश महावर पुत्र श्योजीलाल महावर निवासी कोली मोहल्ला सांखना थाना मेन्दवास जिला टोंक, भगवती उर्फ मंशा पत्नी सूरेश महावर निवासी कोली मोहल्ला सांखना थाना मेन्दवास जिला टोंक, बने सिंह पुत्र गजबी निवासी दलीलपुर थाना कुडगांव जिला करौली, रामकेश पुत्र रामसहाय निवासी भडक्या थाना कुडगांव जिला करौली, बीरबल मीना पुत्र सोनाराम मीना निवासी भौनावास थाना प्रयागराज तहसील पावटा जिला जयपुर, मनफूल सिंह पुत्र श्योचन्द राम जाट निवासी दीमावाली ढाणी पोस्ट हरडिया थाना खेतड़ी जिला झुंझुनू हाल मकान नंबर 78 सालासर वाटिका नंबर 11 निवारु रोड़ जयपुर, करण सिहं पुत्र रूपनारायण निवासी ककराला थाना बामनवास को गिरफ्तार किया गया। शराब पीकर उत्पात मचाते लक्ष्मण उर्फ लक्ष्मी पुत्र मोहनसिंह निवासी किशनपुरा बामनवास को गिरफ्तार किया गया।