आरएएस-2018 में चयनित शैलेंद्र मथुरिया का किया स्वागत
आरएएस-2018 में चयनित हुए खंडार निवासी शैलेंद्र मथुरिया का आज शुक्रवार को माथुर वैश्य समाज की ओर से स्वागत किया। माथुर वैश्य समाज की ओर से स्वागतकर्ताओं में अग्रवाल समाज के अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल, माथुर वैश्य समाज अध्यक्ष बनवारी मथुरिया, गुर्जर समाज से जगदीश बांगड़दा वाले, सत्यनारायण नरवरिया, हरिमोहन, महेश, बस भानु, संजय, राहुल, अनिल मथुरिया, हरीश मथुरिया और शुभम मथुरिया आदि ने माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया।