शताब्दी अवस्थी फाउंडेशन ने पक्षियों के लिए बांधे परिंडे
शताब्दी अवस्थी फाउंडेशन द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए बेजुबान पक्षियों के लिए विभिन्न स्थानों पर परिंडे लगाए गए। फाउंडेशन की उपाध्यक्ष ममता अवस्थी ने बताया कि वर्तमान में जिस तरह से भीषण गर्मी पड़ रही है और शीघ्र ही 25 मई से नौतपा शुरू होने वाला है जिस दौरान गर्मी अपने उच्चतम स्तर पर होगी, आम इंसान अपनी देखभाल अपने स्तर पर कर सकता है लेकिन पक्षियों को दाना पानी उपलब्ध ना हो तो उनके लिए इस गर्मी में अपना जीवनयापन करना मुश्किल हो जाता है और कई पक्षी पानी की कमी से जान तक खो देते हैं।
इसलिए इन बेजुबान पक्षियों की सहायता के लिए शताब्दी अवस्थी फाउंडेशन ने विभिन्न स्थानों पर परिंडे लगाए। इस दौरान कोतवाली सवाई माधोपुर में थाना प्रभारी चंद्रभान, महिला थाना प्रभारी चंचल भी उपस्थित रहे। मानटाउन थाना एवं जिला कलेक्ट्रेट परिसर में भी परिंडे बांधे गए। समस्त थाना अधिकारियों द्वारा फाउंडेशन की इस पहल का स्वागत किया गया। इस अवसर पर सुरेश शर्मा, भावना सिंह, विपिन शर्मा, तुलसीराम गौतम, कमलेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।