श्रीविजयेश्वर धर्मार्थ ट्रस्ट की ओर से आज बुधवार को जिला न्यायाधीश सवाई माधोपुर अश्विनी विज एवं उनकी धर्मपत्नी का माल्यार्पण कर एवं साफा पहनाकर तथा शाॅल ओढाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर विज एवं उनकी धर्मपत्नी ने विजयेश्वर धर्मार्थ ट्रस्ट बजरिया सवाई माधोपुर में स्थित राधा कृष्ण मंदिर एवं शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर देव दर्शन किए।

इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष कुंज बिहारी अग्रवाल एडवोकेट व अन्य पदाधिकारियों ने स्वागत किया। डिस्ट्रिक्ट जज ने समस्त ट्रस्ट परिसर व धर्मशाला का अवलोकन किया व प्रसन्नता जाहिर की।