Thursday , 15 May 2025
Breaking News

ध्वजारोहण के साथ शिवाड़ का लक्खी मेला हुआ शुरू

घुश्मेश्वर ज्योतिर्लिंग महादेव मंदिर का पांच दिवसीय लक्खी मेले का शुभारंभ शोभा यात्रा ध्वजारोहण के साथ 8 मार्च को हुआ। मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष प्रेम प्रकाश शर्मा ने बताया कि शुक्रवार 12 बजे गौतम आश्रम से मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवा प्रमुख शिव लहरी, विशिष्ट अतिथि मनीष दास महाराज पंजाब, पंडित हरदेव अर्जुन ज्योतिष आचार्य ने शोभा यात्रा का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि गणमान्य अतिथियों को साफा माला पहना कर स्वागत किया गया शोभा यात्रा के आगे बजरंग दल अखाड़े के पहलवान अपने करतब दिखाते हुए एवं वेद विद्यालय के विद्यार्थी ध्वज पता का हाथों में लिए घोड़े पर सवार होकर चल रहे थे। वहीं भगवान शिव पार्वती, गणेश, हनुमान, शंकर के गण राक्षस की सजीव झांकियां सजाये मान चल रही थी।

 

शोभा यात्रा का व्यापारियों एवं सामाजिक संगठनों के द्वारा पुष्प वर्षा कर ठंडा पेयजल पिलाकर जगह-जगह स्वागत किया। काशी मोहल्ला, नाथ मोहल्ला, कल्याण मंदिर, मुख्य बाजार होती हुई घुश्मेश्वर मंदिर पहुंची। जहां मंदिर प्रांगण में शास्त्री सुरेश चंद्र दुबे व बाबूलाल शर्मा पंडित कुंज बिहारी गौतम ने मुख्य अतिथि आरएसएस सेवा प्रमुख शिव लहरी, मनीष दास महाराज, टोंक-सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया, पंडित हरदेव, अर्जुन ज्योतिषाचार्य ने अपने हाथों से ध्वजा पताका का विधि विधान के साथ पूजन कर मंदिर शिखर पर ध्वजारोहण किया।

 

Shivar's Lakkhi fair started with flag hoisting

 

इसके साथ लक्खी मेले का शुभारंभ हुआ। मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष प्रेम प्रकाश शर्मा ने बताया कि 9 मार्च को मंदिर में चार पहर का पूजन संपूर्ण रात्रि में कालरा भवन में भजन संध्या होगी 10 से 11 मार्च को महाशिवरात्रि मेला दिन भर भरेगा एवं रात्रि में कालरा भवन में भजन संध्या होगी तथा 12 मार्च को मंदिर प्रांगण में मेला समारोह का समापन होगा। भोले बाबा के गर्भ ग्रह मंदिर परिसर में स्थापित मूर्तियों को फूल बंगला झाकियों सजाया गया जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रही खाटू श्याम मंदिर में भी बाबा का विशेष श्रृंगार किया गया।

 

घुश्मेश्वर भोले बाबा के आने वाले श्रद्धालुओं में सबसे ज्यादा टोंक सवाई माधोपुर, जयपुर, करौली, कोटा, अजमेर, भीलवाड़ा क्षेत्र से आने वाले यात्रियों का रहा साथ ही क्षेत्रीय दूर दराज से पैदल यात्री नाचते कूदते आ रहे थे। महाशिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर शुक्रवार को टोंक-सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री विधायक जितेंद्र गोठवाल, राजवीर सिंह विद्यासागर जिला प्रचारक मुकेश सहित अनेक गणमान्य लोगों ने पूजा अर्चना की। घुश्मेश्वर मंदिर परिसर वह धर्मशाला रोशनी से जगमगा रही है। वहीं देवगिरी पर्वत दूधिया रोशनी से चमचमाता हुआ 4 किलोमीटर दूर से ही दुल्हन की तरह दिखाई दे रहा है।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Youth Batoda Pond Sawai Madhopur News 14 May 25

तालाब में डूबने ने युवक की मौ*त

तालाब में डूबने ने युवक की मौ*त   सवाई माधोपुर: बाटोदा थाना क्षेत्र के तालाब …

Tiger came to Kutalpura village from Ranthambore national park

रणथंभौर से निकलकर कुतलपुरा गांव में आया टाइगर, मचा हड़*कंप

रणथंभौर से निकलकर कुतलपुरा गांव में आया टाइगर, मचा हड़*कंप     सवाई माधोपुर: रणथंभौर …

Acb kota action on chechat tehsildar

कोटा एसीबी स्पेशल यूनिट की बड़ी कार्रवाई, तहसीलदार को किया ट्रैप

कोटा एसीबी स्पेशल यूनिट की बड़ी कार्रवाई, तहसीलदार को किया ट्रैप     कोटा: कोटा …

Khandar police Sawai Madhopur News 13 May 2025

पुलिस की स*ट्टा गि*रोह पर बड़ी कार्रवाई, 3 को दबोचा

पुलिस की स*ट्टा गि*रोह पर बड़ी कार्रवाई, 3 को दबोचा     सवाई माधोपुर: खंडार …

CBSE 10th results 2025 declared

सीबीएसई 10वीं के नतीजे घोषित, अजमेर ने दिल्ली और पुणे को पीछे छोड़ा

नई दिल्ली: मंगलवार को 12वीं के नतीजे घोषित करने के कुछ ही देर बाद सीबीएसई …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !