बौंली उपखण्ड मुख्यालय पर चिकित्सा विभाग द्वारा कोरोना रेंडम सैंपलिंग के लिए चलाए जा रहे अभियान में आमजन का सैंपलिंग में सहयोग नहीं मिलने से चिकित्सा कर्मियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
रेंडम सैंपल टीम के प्रभारी लैब टेक्नीशियन कैलाश सैनी ने बताया कि जिला कलेक्टर महोदय ने बौंली ब्लॉक को प्रतिदिन 100 रेंडम सैंपल करने का आदेश दे रखा है। जिसके तहत प्रतिदिन क्षेत्र में रेंडम सेंपलिंग की जाती है। इसी के तहत शुक्रवार दोपहर को उपखंड मुख्यालय के सदर बाजार में चिकित्सा विभाग की टीम के सदस्य अशोक वर्मा, दीपक चित्तौड़िया व अक्षय सैन द्वारा जब दुकानदारों की कोरोना रेंडम सैंपलिंग की कार्रवाई शुरू की गई तो अधिकांश दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर इधर-उधर छिप गए। टीम ने जैसे-तैसे 66 दुकानदारों की रेंडम सैंपलिंग की।
सैंपलिंग टीम प्रभारी ने बताया कि यदि शनिवार की रिपोर्ट में क्षेत्र में कोई कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला तो फिर से सदर बाजार में रेंडम सैंपलिंग की जाएगी। उन्होंने आमजन से अपील की है कि विभाग द्वारा ली जा रही रेंडम सैंपलिंग में आमजन पूरा सहयोग करें ताकि समय से लोगों की जांच मिल सके।
गौरतलब है कि यहां से टीम के द्वारा लोगों के सैंपल लेकर मेडिकल कॉलेज कोटा भेजे जाते हैं जहां से तीन दिवस में उसकी जांच रिपोर्ट आती है।