सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले मलारना डूंगर के श्रीपुर गांव में नाली में डूबने से 3 साल की मासूम बच्ची की मौ*त हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बीते गुरुवार की है। सूचना मिलने पर मलारना चौड़ चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और तीन साल की मृतका लक्ष्मी पुत्री हनुमान पूर्वीया के श*व को कब्जे में लिया।
इस दौरान बच्ची के परिजनों ने किसी भी तरह कानूनी कार्रवाई से मना कर दिया है और कार्रवाई नहीं करने को लेकर रिपोर्ट भी पेश की है। इसके बाद पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम करवाए ही बच्ची के श*व को परिजनों को सौंप दिया है। मलारना चौड़ चौकी प्रभारी अवधेश सिंह के अनुसार घटना की सूचना मिली कि श्रीपुर गांव में पानी में डूबने से एक तीन साल की मासूम बच्ची की मौ*त हो गई है।
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे, जहां फसलों में सिंचाई के लिए गांव की माइनर नहर बह रही थी। नहर मकान के बाहर से गुजर रही है। लेकिन पानी आने से मकान के बाहर गुजर रही नाली में जलस्तर बढ़ा हुआ था। जिसके चलते पैर फिसलने से बच्ची नाली में गिर गई और डूबने से उसकी मौके पर मौ*त हो गई।