Sunday , 29 September 2024
Breaking News

मलारना डूंगर एसएचओ पर हत्या के मामले में कार्रवाई पर एक लाख की रिश्वत का लगाया आरोप 

ग्रामीणों ने मलारना डूंगर एसएचओ पर हत्या के मामले में कार्रवाई पर एक लाख की रिश्वत का लगाया आरोप 

हत्या एवं गैंगरेप की घटना को लेकर ग्रामीण बैठे अनिश्चितकालीन धरने पर 

सवाई माधोपुर जिला कलेक्ट्रेट पर श्यामपुरा के ग्रामीण गत शनिवार से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे है। श्यामपुरा के ग्रामीण दो अलग – अलग मामलों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट के गेट पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार गत 2 सितंबर को श्यामपुरा निवासी लड्डूलाल की हत्या कर दी गई। साथ ही गत 3 मार्च की देर रात्री को एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप की घटना घटित हुई है। जिसको लेकर ग्रामीण धरने पर बैठे है।

 

 

ग्रामीणों ने बताया की दोनों मामलों की शिकायत मलारना डूंगर थाने में दर्ज करवा दी गई है। ग्रामीणों ने मलारना डूंगर एसएचओ धनराज मीणा पर आरोप लगाया है की जब तक ग्रामीण उसे पैसे नहीं देंगे तब वह हत्या के मामले में कोई कार्रवाई नहीं करेगा। ग्रामीणों ने बताया की उन्होंने एसएचओ धनराज मीणा को कार्रवाई के लिए एक लाख रुपए की रिश्वत दी थी। जिसका ग्रामीणों ने एफिडेविट भी बनवा रखा है। हत्या व गैंगरेप के मामले को लेकर ग्रामीण जिला कलेक्टर व एसपी सवाई माधोपुर से मिल चुके है। जिले के दोनों आला अधिकारियों ने उन्हे न्याय पूर्ण कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों ने बताया की कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई है। जिससे असन्तुष्ट होकर ग्रामीण अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए है।

 

 

shyampura villagers blame Malarna Dungar SHO of bribe of one lakh on action in murder case in sawai madhopur

 

 

ग्रामीणों ने बताया की जब तक कार्रवाई नहीं हो जाती तब तक हमारा धरना जारी रहेगा। साथ ही साथ ग्रामीणों ने बताया की पुलिस ने हत्या के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने हत्या के मामले में चेतराम मीना, रामनरेश मीना एवं हनुमान मीना निवासी एंड़ा मलारना डूंगर को गिरफ्तार किया था। ग्रामीणों ने मलारना डूंगर पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस ने हत्या के दो आरोपी रामनरेश मीना एवं हनुमान मीना निवासी एंड़ा मलारना डूंगर को जमानत पर रिहा कर दिया था। पुलिस ने हत्या के मामले में से दिनेश मीना पुत्र गंगाबिशन निवासी एंड़ा मलारना डूंगर का नाम हटा दिया है। हत्या के मामले में ग्रामीणों ने 24 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई है। हत्या के मामले में आरोपी चेतराम मीणा अभी जेल में बंद है।

 

 

 

ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि गैंगरेप के आरोपी सोनू कोडियाई पुत्र कमलेश मीणा निवासी कोडियाई तहसील बौंली सवाई माधोपुर, इंद्रराज मीणा निवासी खिलचीपुर बसव मलारना डूंगर, रामनरेश मीना निवासी एंड़ा मलारना डूंगर एवं दिनेश मीना पुत्र गंगाबिशन निवासी एंड़ा मलारना डूंगर सहित 2 अन्य आरोपियों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने बताया की हत्या के आरोपी रामनरेश मीना निवासी एंड़ा मलारना डूंगर एवं दिनेश मीना पुत्र गंगाबिशन निवासी एंड़ा मलारना डूंगर गैंगरेप के भी आरोपी है।

 

 

ग्रामीणों ने साथ ही साथ बताया की आरोपियों के हौंसले इतने बुलंद है की अभी भी वह मृतक एवं गैंगरेप के परिवारजनों को जान से मारने की धमकी दे रहे है। पीडिता का जिला अस्पताल सवाई माधोपुर में उपचार जारी है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को 24 घण्टे का अल्टीमेटम दिया है कि सभी हत्या एवं गैंगरेप के आरोपियों को गिरफ्तार करें। अगर 24 घण्टे के अंदर कार्रवाई नहीं होती है तो हम आंदोलन करेंगे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

BJP General Secretary BL Santosh will come to Sawai Madhopur today.

रणथंभौर में आज बीजेपी की अहम बैठक

रणथंभौर में आज बीजेपी की अहम बैठक       सवाई माधोपुर: बीजेपी संगठन महामंत्री …

Singhana Jhunjhunu Police news 28 sept 24

8 दिन पीछा किया, तब जाकर पकड़ में आए ह*त्या के आरोपी

मुख्य आरोपी हिस्ट्री*शीटर उमेश यादव रेंज स्तर पर और सहयोगी सर्किल स्तर पर टॉप 10 …

Devmali village of Beawar district of Rajasthan honored with the Best Tourism Village Award

ब्यावर का देवमाली गांव ही क्यों सम्मानित हुआ सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव पुरस्कार से

जयपुर: राजस्थान के ब्यावर जिले के देवमाली गांव को विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर …

CET exam conducted at 30 examination centers in sawai madhopur

30 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई सीईटी परीक्षा

सवाई माधोपुर: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा आयोजित समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर ) …

Foreman mines department propert kota acb news 27 sept 24

फोरमैन के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज

कोटा: एसीबी ने खान विभाग के तत्कालीन फोरमैन जगदीश प्रसाद मीणा के विरुद्ध आय से …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !