
सवाई माधोपुर को संभाग बनाने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान जारी
सवाई माधोपुर को संभाग बनाने की मांग को लेकर ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) के छात्रनेता अनिल गुणसारिया के नेतृत्व में आज छठे दिन 7 अप्रैल 2023 शुक्रवार को मानटाउन क्लब एवं महावीर पार्क के गेट पर बैनर लगाकर हस्ताक्षर करवाये। अनिल गुणसारिया ने बताया कि सवाई माधोपुर वर्तमान मे भरतपुर संभाग में आता है जिसकी दूरी 200 किलोमीटर से अधिक है।

आमजन को अनेक कार्यों के लिए समस्याओं का सामना करना पड़ता है। भरतपुर के लिए यातायात का उचित साधन प्रबंधन भी नहीं है। ऐसे में सरकार को आमजन की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सवाई माधोपुर को जल्द से जल्द संभाग घोषित करना चाहिए। यह मांग जिले वासियों की महत्वपूर्ण मांग है।