सवाई माधोपुर जिले को संभाग मुख्यालय बनाने की मांग को लेकर ऑल इण्डिया स्टूडेंटस् फैडरेशन (एआईएसएफ) के छात्रनेता अनिल गुणसारिया के नेतृत्व में आज सोमवार को पहले दिन महावीर पार्क के गेट पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
सवाई माधोपुर को संभाग बनाओ बैनर पर हस्ताक्षर कर जिले को संभाग मुख्यालय बनाने की मांग उठाई। अनिल गुणसारिया ने बताया कि सवाई माधोपुर की स्थापना के बाद से सवाई माधोपुर को समय-समय पर तोड़कर नए जिले बनाए गए।

लेकिन सवाई माधोपुर जिले को कुछ विशेष नहीं मिला और सवाई माधोपुर रणथम्भौर नेशनल पार्क के रूप मे राष्ट्रीय स्तर पर पहचान रखता है। सवाई माधोपुर वर्तमान मे भरतपुर संभाग से जुड़ा हुआ है जिसकी जिले से दुरी 200 किलोमीटर है, यातायात के पर्याप्त साधन भी नहीं है। जिलेवासी सवाई माधोपुर जिले को संभाग मुख्यालय बनाने की मांग कर रहे है। राज्य सरकार सवाई माधोपुर वासियों की मांग को ध्यान में रखकर जिले को संभाग मुख्यालय बनाये।