सिम्पल फाउंडेशन ने किया पौधारोपण
सिम्पल फाउंडेशन के द्वारा सवाई माधोपुर स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में आज बुधवार को पौधारोपण किया गया। इस दौरान अशोक, तुलसी, आम, अनार, नीम, चांदनी, गुलेर, सफेदा, बरगद, पीपल इत्यादि 50 तरह के पौधे लगाए गए।
सिम्पल फाउंडेशन की अध्यक्ष सिम्पल व्यास ने बताया कि फाउंडेशन पर्यावरण को संरक्षित करने में अपनी पूरी भागीदारी निभा रहा है, हमने कई जगह पौधारोपण किया है और आगे भी करते रहेंगे क्योंकि आगामी प्रौद्योगिकी युग में पेड़ ही हैं जो हमें स्वस्थ रखने का काम करेंगे।
कॉलेज प्राचार्य डॉ. मनीषा शर्मा ने कहा इस महामारी के युग में हमें यह यथार्थ रूप से सीखने को मिला है कि अगर पर्यावरण शुद्ध होगा तो हमारा जीवन भी अच्छे से चलेगा।
इस दौरान कन्या महाविद्यालय के व्याख्याता राजेश शर्मा, प्रदीप मीणा, विजय सिंह मावई, मुरारी लाल, सावित्रीबाई, उषा मथुरिया, हर्षिता मथुरिया व अन्य, सिम्पल फाउंडेशन के कार्यकर्ता लक्की शर्मा, नितेश जैन, तुलसी गौतम, गोविंद जांगिड़, गौरव महावर, अजय सोयल, आकाश वाल्मीकि, घनश्याम शर्मा आदि मौजूद रहे।
सिम्पल फाउंडेशन के द्वारा इन पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी कन्या महाविद्यालय की छात्राओं को दी गयी है। प्रत्येक पौधे के लिए एक छात्रा को नियुक्त किया गया जिससे लगाए गये पौधों की समुचित देखभाल हो सके।