सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के निकटवर्ती निमली के पास स्थित सीतामाता का 3 दिवसीय वार्षिक मेला 8 से 10 सितंबर तक अनेक धार्मिक कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा। मेला आयोजन समिति के संयोजक बंसीलाल एवं प्रचार – प्रसार संयोजक टीकाराम मीना ने बताया कि रविवार को सीतामाता मंदिर प्रागंण में मेला आयोजन समिति की बैठक हुई।
बैठक में समिति से जुड़े अनेक पदाधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। टीकाराम ने बताया कि 8, 9 सितंबर को रात्रि जागरण एवं भजन संध्या होगी। जबकि दिन में हेला ख्याल व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। उन्होंने बताया कि 8 सितंबर को प्रातः झण्डा रोहन के साथ मेले का शुभारंभ होगा। मेले के सफल आयोजन के लिए कई समितियां गठित कर लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।