जिले की विभिन्न थाना पुलिस ने अलग – अलग मामलों में आज शुक्रवार को वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी सुनील कुमार विश्नोई ने बताया की इस्लाम खान पुत्र बतूला निवासी मिर्जापुर उदई मोड़, कुलदीप पुत्र प्रेमसिंह निवासी श्यारौली, हेमन्त सिंह पुत्र नेमीचन्द निवासी सीतौड बामनवास, लक्खी मीना पुत्र प्यारीलाल निवासी बामनवास पट्टीखुर्द बामनवास, अनीश अहमद पुत्र अब्दुल कलाम निवासी महानन्दपुर डोड्या पीलोदा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार वारन्टी आरोपी धर्मसिंह पुत्र कमल सिंह मीना निवासी बामनवास पट्टीकलां को गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार मुकदमों व अन्य मामलों में वांछित आरोपी विकास पुत्र मूलचंद निवासी क्यारदा खुर्द थाना खण्डार, भरत सिंह पुत्र हीरासिंह निवासी अल्लापुर खण्डार, रामसिहं पुत्र रामजीलाल निवासी जालपाखेडी रवांजना डूंगर, कुलदीप पुत्र महेश चन्द निवासी मोहनपुरा गांवडी थाना बालघाट जिला करौली, मीठालाल पुत्र गंगासहाय निवासी रामगढ़ पचवारा जिला दौसा, धारासिहं पुत्र प्रभू निवासी बडागांव सरवर बौंली, प्यारसिहं पुत्र जन्सी लाल निवासी बडागांव सरवर बौंली, हनुमान यादव पुत्र प्रभूदयाल निवासी बडागांव सरवर, राजेश पुत्र शिवलाल निवासी लिवाली थाना बामनवास, पिंटू उर्फ पंकज पुत्र शिवलाल निवासी लिवाली बामनवास को गिरफ्तार किया गया।
“अब सवाई माधोपुर में भी होम्योपैथी चिकित्सा सेवा उपलब्ध”
राधास्वामी फिजियोथैरेपी सेंटर जयपुर के जाने माने होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. सुमित कासोटिया के द्वारा अपनी सेवाएं दी जा रही है। डॉ. सुमित मुख्य रूप से गुर्दे से संबंधित रोगों पर काम कर रहे हैं। उनके द्वारा गुर्दे की पथरी, पित्त की थैली में पथरी, ब्लड प्रेशर, अस्थमा, थायराइड, स्किन एलर्जी, बवासीर, त्वचा से संबंधित रोग, महिलाओं एवं पुरुषों से संबंधित रोग आदि बीमारियों का सफलतापूर्वक इलाज किया जा रहा है।
डॉ. सुमित कासोटिया द्वारा हर महीने के पहले एवं तीसरे रविवार को प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक परामर्श दिया जाता है।
परामर्श समय:
दिनांक: 18 सितंबर 2022
प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक
स्थान: राधास्वामी फिजियोथेरेपी एन्ड एडवान्स्ड ऑर्थो न्यूरो रिहैबिलिटेशन सेंटर
लाला ट्रेडर्स के पास, मंडी रोड़, आलनपुर लिंक रोड़, सवाई माधोपुर
अधिक जानकारी के लिए एवं अपॉइंटमेंट के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।
डॉ. सुमित कासोटिया
+91 9602059872