अंधेरे में रोशनी की एक किरण खोजती मानवता को आज शुक्रवार फिर महावीर की तलाश है, आज फिर प्यासी है जनता कि कोई वीर- महावीर बनकर आये और हिंसा के संलिप्त वातावरण में सूखे अधरों पर करूणा का नीर टपकाये और धरती एक बार फिर “जिओ और जीने दो “के दिव्य उद्घोषों से गूंज जाय और अन्तरदीप की पूर्णता प्राप्त हो जावेl यह अवसर है दिगम्बर जैन मन्दिर के 16वें स्थापना दिवस का इस अवसर पर समग्र जैन समाज पिपलाई द्वारा जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर एवं मूलनायक भगवान महावीर स्वामी के विधान की स्थापना कर विशेष पूजा अर्चना करने के साथ – साथ दिगम्बर जैन मन्दिर पिपलाई में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गयेl
इस अवसर समग्र जैन समाज के प्रवक्ता बृजेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि समाज श्रेष्ठी बाबूलाल जैन को विश्व शान्ति के लिए जिनेन्द्र भगवान की वृहद शान्तिधारा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ तथा भगवान महावीर की विधान पूजा में रमेश जैन, सुनील जैन, मुकेश जैन, आशू जैन और युवाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया l
श्री जी के पंचामृत अभिषेक, भगवान महावीर की अष्टद्रव्य से पूजा अर्चना ,नित्य नियम पूजा – पाठ में सुमनलता जैन, आशा जैन, राजुल जैन ,सपना जैन, एकता जैन, मेघना, मिष्ठी, अभिनन्दन जैन, अमित और अक्षत ने भाग लियाl इस अवसर पर विनोद जैन ने बताया कि विधान की पूजा रमेश चन्द जैन गंगापुर सिटी के मार्गदर्शन मे सम्पन्न हुई और स्थापना दिवस की आरती के बाद भी श्रावक व श्राविकाओं का तातां लगा रहा तथा शाम को 8 बजे से नमोकर महामंत्र का जाप किया गया इस प्रकार स्थापना दिवस पर सम्पूर्ण जैन समाज भक्तिभाव मे डूबा रहाl इस अवसर पर कार्यक्रम में पवन जैन मण्डावरी, किर्ती जैन, उर्मिला जैन, पदमा जैन और राजस्थान सम्रग जैन युवा परिषद् के अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन भी सपरिवार शामिल हुए l