सवाई माधोपुर:- राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सवाई माधोपुर के तत्वावधान में आयोजित कौशल विकास अभिरूचि प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ स्काउट वन आवासन मण्डल सवाई माधोपुर पर किया गया। सी.ओ. स्काउट गाइड दिव्या ने बताया कि बालक – बालिकाओं और युवक-युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिये ग्रीष्मकालीन अभिरूचि प्रशिक्षण शिविर 25 जून तक आयोजित किया जाएगा।
शिविर में दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा सिलाई मेहन्दी, साफ्ट टाॅयज पेन्टिंग साज सज्जा नृत्य कला, ब्यूटिशियन व संगीत हारमोनियम व ढोलक व स्काउट गाइड जानकारी खेल समाज सेवा जल संरक्षण व भ्रमण आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर शुभारम्भ के पश्चात बालिकाओं व महिलाओं ने स्काउट वन से आवेदन प्राप्त कर शिविर में प्रवेश लिया।
शिविर के संचालन में सहयोग कर रहे महेश चन्द पहाडिया सचिव स्थानीय संघ, सचिव विष्णु कुमार गोयल, दिनेश चन्द सिंहल व महावीर प्रसाद जैन ने आवासन मण्डल कालोनी व आलनपुर क्षेत्र में सम्पर्क शिविर की जानकारी दी और शिविर में अधिक से अधिक प्रवेश ले कर ग्रीष्मअवकाश से सदुपयोग करने का आव्हान किया। शिविर प्रात: 7:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक संचालित होगा। शिविर में भाग लेने के लिए 25 मई तक आवेदन किया जा सकता है।
ग्रामीण महिला विद्यापीठ, उच्च माध्यमिक विद्यालय मैनपुरा, सवाई माधोपुर
माध्यम अंग्रेजी एवं हिन्दी
कक्षा – L.K.G. से 12वीं तक
संकाय – विज्ञान, कला (उर्दू साहित्य)
शीघ्र आवश्यकता
पूर्व प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्तर हेतु सभी विषयों हेतु
अनुभवी एवं प्रशिक्षित शिक्षक/व्याख्याता एवं शारीरिक शिक्षक,
कंप्युटर शिक्षक, कंप्युटर ऑपरेटर, लिपिक, ड्राइवर, सहायक कर्मी की।
महिलाओं को प्राथमिकता
सम्पर्क: प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक
मो. 9 46146 2222, 98876 41704