राजस्थान सरकार के आयुर्वेद विभाग द्वारा ग्राम पंचायत चौथ का बरवाड़ा की मीणा धर्मशाला 1 मार्च 2024 से 10 मार्च, 2024 तक 10 दिवसीय निः शुल्क क्षारसूत्र शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शल्य चिकित्सा शिविर प्रभारी डॉ. मणिन्द्र बैरवा ने बताया कि क्षारसूत्र शल्य चिकित्सा शिविर में अब तक 1 हजार 31 रोगियों की जांच कर उन्हें परामर्श, निः शुल्क दवाओं का वितरण एवं अर्श परिकार्तिका भगन्दर आदि का ऑपरेशन किया जा चुका है। साथ ही निःशुल्क भोजन पथ्थ, फलाहकार भी दिए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि शिविर में आयुर्वेद विशेषज्ञों द्वारा प्रतिदिन ओपीडी में रोगियों की जांच कर उन्हें परामर्श, निः शुल्क दवाओं का वितरण किया जा रहा है। इस दौरान अर्श (मस्सा), भगन्दर (फिस्टूला) एवं परिकर्तिका (फिशर) के रोगियों को चिन्हित कर ऑपरेशन थियेटर, वार्ड आदि में निःशुल्क सेवा प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि शिविर में आयुर्वेद विशेषज्ञों द्वारा पेट के रोग, स्त्री रोग, गठिया, जोड़ो के दर्द, जुखाम, खांसी, बुखार, टाइफॉयड, दमा, बी.पी., शुगर, पथरी, माईग्रेन सहित विभिन्न बीमारियों का उचित परामर्श देकर निः शुल्क औषधी वितरित की जाएगी।