सोशल मीडिया पर 4 से 5 गुना पैसा कमाने का लालच देने वाले ठ*ग को दबोचा
सवाई माधोपुर: मित्रपुरा थाना पुलिस की सायबर ठ*गी के विरुद्ध कार्रवाई, एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में एसएचओ नरेश पोसवाल ने की कार्रवाई, पुलिस ने सायबर ठ*गी के आरोपी दिलखुश उर्फ कालू गुर्जर पुत्र अंबालाल निवासी मित्रपुरा को किया गिर*फ्तार, आरोपी सोशल मीडिया पर 4 से 5 गुना पैसा कमाने का लालच देकर करता था ठ*गी, आईपीएल में नतीजों की भविष्यवाणी के नाम पर करते थे ठ*गी, आरोपी के पास से दो मोबाइल और 5 सिम कार्ड किए जब्त, पुलिस जुटी जांच में।