सूरवाल थाना पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध भरी से भरे एक डंपर को जप्त किया है। पुलिस के अनुसार सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला ने जिले में अवैध बजरी खनन/परिवहन की रोकथाम हेतु अभियान चलाया हुआ है।
पुलिस के अनुसार पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर हिमांशु शर्मा एवं सीओ सिटी सवाई माधोपुर दीपक खण्डेलवाल के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी सूरवाल बीधाराम के नेतृत्व में शुक्रवार को धर्मेन्द्र हेड कांस्टेबल द्वारा गश्त के दौरान कार्रवाई करते हुए करते कोशाली मोड़ सवाई माधोपुर लालसोट मेगा हाईवे से अवैध बजरी से भरा बिना नम्बरी टाटा कम्पनी का डंपर जप्त किया है। पुलिस ने डंपर चालक संजय चौधरी पुत्र श्योजीराम चौधरी निवासी ग्राम तामड़िया चाकसू जिला जयपुर दक्षिण को मौके से गिरफ्तार किया है।
इसके बाद थाने पर आईपीसी व एमएमडीआऱ एक्ट में मामला दर्ज किया गया। अबैध बजरी परिवहन/खनन करने वालों के खिलाफ जिला पुलिस की कार्यवाही सतत जारी है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी बीधाराम, धर्मेन्द्र हेड कांस्टेबल, नरेन्द्र चौधरी कांस्टेबल, जितेन्द्र सिंह कांस्टेबल एवं सीताराम कांस्टेबल शामिल रहे।