सूरवाल थाना पुलिस ने अवैध बजरी खनन एवं परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बजरी से भरे हुए एक ट्रैक्टर – ट्रॉली को जब्त किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सूरवाल थाना पुलिस ने आज शनिवार को गश्त के दौरान बनास नदी से अवैध बजरी परिवहन कर लेकर आ रहा एक बिना नम्बरी ट्रैक्टर मय बिना नम्बरी ट्रॉली, जिसमें अवैध बजरी भरी हुई थी, को जब्त किया गया।
ट्रैक्टर चालक बिना नम्बरी ट्रैक्टर – ट्रॉली को सिरोही के रास्ते पुलिस जाप्ता को बावर्दी देखकर छोडकर भागनिकल। सुनिल कुमार थानाधिकारी थाना सूरवाल ने अपराध धारा 379 आईपीसी व 4/21 एमएमडीआर एक्ट में ट्रैक्टर – ट्रॉली को जप्त किया। सूरवाल थाने पर 33/2022 धारा 379 आईपीसी व 4/21 एमएमडीआर एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया।