सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले की सूरवाल थाना पुलिस ने नाबा*लिग को बं*धक बनाकर मा*रपीट करने तथा आ*त्माह*त्या के लिए उकसाने के मामले में करीब 10 माह पुराने मामले में वांछित चल रही आरोपी महिला को गिर*फ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी महिला हेमलता देवी पत्नी मनमोहन मीना निवासी भारजी नदी (टेक की झोंपड़ी) मलारना डूंगर जिला सवाई माधोपुर को गिर*फ्तार किया है।
सूरवाल थानाधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि सूरवाल पुलिस टीम द्वारा दर्ज प्रकरण में आईपीसी में वांछित आरोपी महिला हेमलता देवी पत्नी मनमोहन मीना निवासी भारजी नदी (टेक की झोंपड़ी) मलारना डूंगर को अनुसंधान के बाद 2 जनवरी को गिर*फ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि गत 26 फरवरी 2024 को रूकमकेश पुत्र बद्रीलाल मीना निवासी टेक की झोंपड़ी भारजा नदी ने एक लिखित रिपोर्ट पेश की थी।
जिसमें बताया गया है कि 25 फरवरी 2024 को मेरे गांव के मनमोहन मीना पुत्र रामनाथ मीना व उसकी पत्नी हेमलता दोनों ने मेरे 13 वर्षीय पुत्र दीपक को रस्सी से बांध कर मा*रपीट की। उसके बाद मेरा पुत्र दीपक घर से निकल गया। मेरे भाई राजेश ने दीपक को आस पास ढूंढा। शाम करीब 4:30 बजे सूचना पर गांव वालों के साथ भारजा नदी डेम पर पहुंचने पर मेरे पुत्र दीपक की ला*श मिली थी। इस मामले में परिजनों ने दीपक को किसी ने मा*रकर डेम मे डाल देने की शिकायत की थी।