सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले के सूरवाल थाना पुलिस ने सायबर ठ*गी करने वाले आरोपी को गिर*फ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी हर्ष पुत्र तेजराम मीणा निवासी जटवाड़ा कलां सूरवाल सवाई माधोपुर को गिर*फ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो एंड्रॉयड मोबाइल और एक बाइक भी जब्त की है।
सूरवाल थानाधिकारी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के निर्देशन में सायबर ठ*गी करने वाले अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन एंटीवायरस चलाया हुआ है। अभियान के तहत सूरवाल थाना पुलिस ने सोमवार को हर्ष पुत्र तेजराम मीणा को गिर*फ्तार किया गया। आरोपी के मोबाइल में सायबर ठ*गी के सबूत पाए गए है। उन्होंने बताया कि सूरवाल थाना पुलिस ने थाने के सामने नाकाबंदी की हुई थी।
नाकाबंदी के दौरान बाइक को रुकवाया गया। जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने अपना नाम हर्ष पुत्र तेजराम मीणा निवासी जटवाड़ा कलां सूरवाल सवाई माधोपुर बताया। आरोपी के पास बाइक के कागजात भी नहीं मिले। आरोपी बार-बार अपने पेंट के जेब में रखे मोबाइलों को पकड़ कर उन्हें बंद करने लगा। जिस पर शक होने पर उसके पास मिले दोनों एंड्रॉयड मोबाइलों को चेक किया गया तो मोबाइलों में इंस्ट्राग्राम, टेलीग्राम, व्हाट्सएप में विभिन्न मोबाइल नंबरों की चैटिंग में इन्वेस्ट करने के नाम पर रुपए डबल करने और ऑनलाइन स*ट्टे का लालच देने और ग्राहकों के जरिए स्कैन प्राप्त हुए पैसों को अपने खाते में डलवाने के साक्ष्य पाए गए। जिस पर आरोपी को गिर*फ्तार किया गया है।