सूरवाल थाना पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन करते तीन ट्रैक्टर – ट्रॉलियों को जब्त किया हैं। पुलिस ने दो चालकों को भी गिरफ्तार किया हैं। पुलिस के अनुसार महानिदेशक पुलिस अपराध शाखा जयपुर द्वारा पूरे प्रदेश में 100 दिवसीय कार्ययोजना के सफल क्रियान्वयन हेतु अभियान चलाया हुआ है।
अभियान के तहत सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता आज शनिवार को औचक चैकिंग के दौरान लालसोट कोटा मेगा हाइवे पर मैनपुरा से सूरवाल की तरफ से अवैध बजरी परिवहन करते हुए तीन ट्रैक्टर – ट्रॉलियों की सूचना मिली। सूचना मिलने पर एसपी के निर्देशानुसार सूरवाल थानाधिकारी लाल बहादुर मय जाब्ता सूरवाल ईदगाह पहुंची।
इसके बाद पुलिस ने तीन ट्रैक्टर – ट्रॉलियों को जब्त किया। पुलिस ने चालक मुनेश पुत्र शंकर निवासी दुब्बी और हरिकेश पुत्र रामकरण निवासी जडावता सूरवाल को गिरफ्तार किया है। वहीं तीसरा चालक मौका देख कर फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस ने थाने पर एमडीआर और आईपीसी में मामला दर्ज किया है।