जिला पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य से बिना हेलमेट पहनकर तथा क्षमता से अधिक सवारी ले जाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसपी सुनिल कुमार विश्नोई के निर्देशानुसार जिले में सड़क दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य से बिना हेलमेट पहनकर तथा क्षमता से अधिक सवारी ले जाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ एएसपी सवाई माधोपुर और गंगापुर सिटी के सुपरविजन में जिला हाजा में समस्त थानाधिकारियों द्वारा नाकाबन्दी कर विशेष अभियान चलाया गया।
इस दौरान सभी थानाधिकारियों द्वारा जिले में कुल 297 वाहन चालकों के विरुद्ध एमवीएक्ट के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की गई। जिनमें से 166 वाहन चालक बिना हेलमेट लगाकर वाहन चलाते हुए, 21 वाहन चालक क्षमता से अधिक सवारी ले जाते हुए एवं 5 वाहन चालक बिना सीट बैल्ट लगाकर वाहन चलाते हुए पाए गए। जिनके खिलाफ एमवीएक्ट के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की गई।