टोंक-सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया के नेतृत्व में गत रविवार को खण्डार में सांसद खेल महाकुम्भ के तहत खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सांसद सूत्रों के अनुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खण्डार में ब्लाॅक के सरपंचों व पंचायत समिति के सदस्यों के मध्य रस्सा कस्सी, वरिष्ठ नागरिकों की 100 मीटर दौड़ व बालिकाओं की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिताओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न व सभी खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र वितरित किये गये।
इसके बाद प्रातः 11 बजे वीर तेजाजी मैदान, बहरावण्डा कलां, खण्डार में नाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर आने वाले प्रतियोगियों को पुरस्कार वितरित किये गये।
इस अवसर पर सांसद जौनापुरिया ने कहा कि खेल महाकुंभ युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करता है। यह एक अनूठी पहल है जो आसपास के क्षेत्रों के युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करती है व खेल को करियर के एक विकल्प के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित करती है। यह क्षेत्र के युवाओं में अनुशासन, टीम भावना, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, आत्मविश्वास और राष्ट्रवाद की भावना पैदा करता है। इसके पश्चात सांसद ने खंडार में प्रधानमंत्री के मन की बात को सुना व इसके बाद सवाई माधोपुर में नाथ समाज द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में भाग लिया। कार्यक्रमों में सांसद जौनापुरिया के साथ पंचायत समिति खण्डार प्रधान नरेन्द्र चैधरी, नगर परिषद सवाई माधोपुर पूर्व सभापति कमलेष जेलिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, ग्रामवासी व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।