प्रशासन गांवो के संग अभियान के तहत ग्राम पंचायत मलारना चौड़ में ग्राम वासियों द्वारा खसरा नंबर 6376/2208,6378/2208 व 6379/2208 रकबा 1.85 है. खेल मैदान पर प्रभावशाली व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण होने का परिवाद प्रस्तुत किया गया था।
परिवाद के संबंध में तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस एवं प्रशासन का संयुक्त दल गठित कर अतिक्रमण चिन्हित कर अतिक्रमी से समझाइश कर अतिक्रमण हटवाया गया एवं मौके पर उपस्थित सरपंच, वार्ड पंच एवं आम जनता के चेहरे काफी खिले नजर आये।
ग्रामवासियों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब बच्चों के खेल-कुद की राह आसान हो गई है। प्रशासन गांवो के संग अभियान 2021 हम सब ग्रामवासियों केे लिए वरदान साबित हुआ है।