पीजी कॉलेज में 8 से 13 जनवरी तक होगा खेल सप्ताह का आयोजन
शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय पीजी कॉलेज सवाई माधोपुर में 8 से 13 जनवरी तक खेल सप्ताह का आयोजन होगा। प्राचार्य प्रो. गोपाल सिंह ने बताया कि कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय की ओर से प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में पढ़ रहे विद्यार्थियों में आत्म विश्वास बढ़ाने और टीम स्प्रिट की भावना विकसित करने के लिए 8 से 13 जनवरी तक महाविद्यालय में खेल सप्ताह आयोजित किया जाएगा। खेल सप्ताह के अंतर्गत आउटडोर और इनडोर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी जिनमें विजेताओं को जिला एवं संभाग स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा।
महाविद्यालय के खेल अधिकारी डॉ. शाहिद ज़ैदी ने बताया की महाविद्यालय के नियमित विद्यार्थी 5 और 6 जनवरी को जिस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहें उस प्रतियोगिता आयोजन समिति में अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के अभाव में किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेने नहीं दिया जाएगा। खेल सप्ताह के अंतर्गत शतरंज, टेबल टेनिस, खो खो, कबड्डी, कुश्ती, क्रिकेट, फुटबॉल, बॉलीबॉल, बैडमिंटन, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोल फेंक, तश्तरी फेंक, भाला फेंक, हमर थ्रो, दौड़ (100मी., 200मी., 400मी., 800मी.) आदि खेलों का आयोजन किया जाएगा।