प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा कल मंगलवार को सवाई माधोपुर आएंगे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी उनके साथ आएंगे। कोटा से भरतपुर जाते समय कल सवाई माधोपुर सर्किट में रात्रि विश्राम करेंगे। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ों अभियान को लेकर 7 फरवरी को सांय 5 बजे सवाई माधोपुर पहुंचेगें।
हाथ से हाथ जोड़ अभियान ग्रामीण ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर गुरु वचन वाल्मीकि ने बताया कि इस दौरान जिला मुख्यालय पर प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा और प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा का सवाई माधोपुर आगमन पर स्वागत अभिनंदन किया जाएगा। रंधावा और डोटासरा रात्रि विश्राम कर 8 फरवरी को प्रातः 9 बजे लालसोट, दौसा होते हुए भरतपुर के लिए प्रस्थान करेगें।