जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला की अध्यक्षता एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर डाॅ. सूरज सिंह नेगी की उपस्थित में आज बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आगामी दिनों में विभिन्न समुदायों के कई त्यौहार आ रहे हैं। इस दौरान पूर्ण सद्भाव, सौहार्द, शांतिपूर्ण माहौल सुनिश्चित करना जिले के प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है।
इस पर जिला स्तरीय शांति समिति के सभी सदस्यों ने पूर्ण सहमति जताते हुए कहा कि वे आमजन को समझाएंगे कि सोशल मीडिया पर प्रसारित किसी भी भ्रामक, भड़काऊ पोस्ट को लाइक, शेयर, फारवर्ड न करें तथा ऐसी पोस्ट दिखते ही सीधे पुलिस को सूचित करें।
किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों की सूचना भी तत्काल पुलिस को दें। जिला पुलिस अधीक्षक ने छोटी से छोटी घटना को पूर्ण गम्भीरता से लेकर गड़ाबबड़ी फैलाने की कोशिश करने वाले के विरूद्ध तत्काल एक्शन लेने की बात कहीं।
उन्होंने सभी शांति समिति के सदस्यों से रामनवमीं के जुलूस के दौरान बिना अनुमति जूलूस, सड़क पर डीजे बजाने पर रोक की पूर्ण पालना करने की बात कहीं। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, एसडीएम कपिल शर्मा, नगर परिषद आयुक्त होती लाल मीना सहित शांति समिति के सदस्य मौजूद रहे।