करंट लगने से छात्र की हूई मौत
करंट लगने से छात्र की हूई मौत, छात्र हेमन्त मीना की हुई मौत, कौथुन में रहकर हेमन्त करता था पढ़ाई, विद्युत पोल में करंट लगने से छात्र की हुई मौत, करंट लगने पर परिजनों ने अस्पताल में कराया था भर्ती, अस्पताल में चिकित्सकों ने किया मृत घोषित, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव सौंपा परिजनों को, बामनवास के बाटोदा थाना क्षेत्र की है घटना।