जिले में सभी महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव 2022-23 की अधिसूचना 18 अगस्त गुरुवार को प्रकाशित हो गई है। शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर के मीड़िया प्रभारी अधिकारी डाॅ. हरिचरण मीना ने बताया कि आयुक्तालय काॅलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. ओपी शर्मा एवं छात्रसंघ चुनाव के मुख्य चुनाव अधिकारी डाॅ. गोपाल सिंह ने छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना प्रकाशित कर दी है।
इसी प्रकार कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य डाॅ. मनीषा शर्मा एवं मुख्य चुनाव अधिकारी ने चुनाव अधिसूचना जारी की। अधिसूचना के अनुसार 18 अगस्त को ही अपरान्ह् 3 बजे मतदाता सूचियों का प्रकाशन कर दिया गया। 13 अगस्त तक नियमानुसार स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले सभी नियमित विद्यार्थियों के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किये गये है।
अधिसूचना के अनुसार महाविद्यालय में छात्रसंघ कार्यकारिणी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव एवं प्रतिनिधि सभा के कक्षा प्रतिनिधियों का चुनाव 26 अगस्त 2022 शुक्रवार को सम्पन्न होगा। मतगणना, चुनाव परिणाम की घोषणा तथा विजय उम्मीदवारों को शपथ 27 अगस्त को सम्पन्न होगी। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूचियों पर 20 अगस्त को 1 बजे तक आपत्ति प्राप्त कर अपरान्ह 2 बजे बाद अंतिम मतदाता सूची प्रकाशन होगा।
सोमवार 22 अगस्त को प्रातः 10 बजे से अपरान्ह् 3 बजे तक उम्मीदवारों द्वारा नामांकन 3 से 5 बजे क नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। वैध नामाकंन सूची का प्रकाशन मंगलवार 23 अगस्त 2022 प्रातः 10 बजे तक किया जाएगा। जबकि इसी दिन 11 बजे से अपरान्ह् 2 बजे तक नाम वापस ले सकेगें। जिसके बाद उम्मीदवारों की अंतिम नामांकन सूची का प्रकाशन किया जाएगा।