पशु परिचर परीक्षा में 5-7 परीक्षार्थी को नहीं मिला प्रवेश
सवाई माधोपुर: पशु परिचर परीक्षा की प्रथम पारी से जुड़ी खबर, पुराने शहर रणथंभौर चिल्ड्रन एकेडमी केंद्र पर करीब 5 से 7 परीक्षार्थियों को नहीं मिला प्रवेश, परीक्षार्थी समय पर केंद्र पर नहीं पहुंचने से परीक्षा से रहे वंचित, परीक्षार्थियों सहित परिजनों ने किया था हं*गामा, लेकिन नहीं मिला कोई राहत, समझाइश के बाद मामला है शांत। (सूत्र)