तलवंडी में मैस के बाहर कोचिंग छात्र के साथ मा*रपीट
कोटा: कोटा जिले के तलवंडी इलाके के मैस के बाहर कोचिंग छात्र के साथ मा*रपीट, ला*ठी-डं*डों से कोचिंग छात्र से हुई मा*रपीट, अपनी मां के साथ खाना खाने गया था छात्र, रोटी देने की बात पर मैस स्टाफ से हुई कहासुनी, दोनों के बीच बहस के बाद भी मा*रपीट, बीच सड़क पर हुई मा*रपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जवाहर नगर थाना पुलिस ने दोनों पक्षों को लिया हिरा*सत में, हालांकि विकल्प टाइम्स नहीं करता वायरल वीडियो की पुष्टि।