
विवेकानन्द संस्कार स्कूल के विद्यार्थियों ने रचा इतिहास, विज्ञान में हर्षिता और कॉमर्स में दिव्यांश बने टॉपर
पिछले कई दिनों से 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणामों का इंतजार कर रहे विवेकानन्द संस्कार स्कूल के विद्यार्थियों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब 18 मई की रात को अचानक से राजस्थान बोर्ड अजमेर ने परिणाम जारी कर दिए। बोर्ड के द्वारा जारी विज्ञान और कॉमर्स संकाय के इन परिणामों में गंगापुर सिटी के श्रीनिवास मिल स्थित विवेकानन्द संस्कार सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों का परिणाम बेहतरीन रहा। आज विद्यालय परिसर में इन विद्यार्थियों के लिए स्वागत और सम्मान कार्यक्रम रखा गया। विज्ञान वर्ग में विद्यालय की छात्रा हर्षिता विजयवाल पुत्री पतोलाराम ने सर्वाधिक 96.20 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
विजयवाल ने 12वीं बोर्ड पीसीएम में 99.67 प्रतिशत हासिल की है। वहीं कॉमर्स वर्ग में विद्यालय के दिव्यांश मीना ने 95.20 प्रतिशत के साथ टॉप किया है। दिव्यांश का एबीई स्कोर देखें तो 99 प्रतिशत है। और पूरे सवाई माधोपुर जिले में यह अभी तक की सबसे अधिक प्रतिशत है। वहीं हर्षिता ने मैथ्स में 100 में से 100, केमेस्ट्री में 100 में से 100 और फिजिक्स में 100 में से 99 अंक हासिल कर पूरे विद्यालय और अपने परिवार का मान बढ़ाया है। विज्ञान वर्ग में ही छात्र अभिषेक मीना ने 95.60 प्रतिशत (पीसीबी में 97.33 प्रतिशत), शिवानी मीना का 93.20 प्रतिशत के साथ पीसीबी स्कोर 95.67 रहा है। छात्रा पावनी शर्मा ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

छात्र प्रिंस लखवानी ने 92.80 प्रतिशत, शिवांशु सिंह ने 92.60 प्रतिशत, कृतिका गुप्ता ने 92.40 प्रतिशत, लेखराम मीना ने 92.40 प्रतिशत, लोकेश कुमार मंगल ने 92 प्रतिशत, आर्ची अग्रवाल ने 91.60 प्रतिशत, गौरी माथुर और कोमल जांगिड़ ने 90 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। वहीं शीतल मीना और तनीषा गुप्ता और इंदरजीत गुर्जर, ध्रुवी शर्मा ने 89 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। कॉमर्स वर्ग में दिव्यांश के बाद छात्र आदित्य सिंघल ने 94.67 अंक प्राप्त किए हैं। आदित्य का एबीएम स्कोर 97 प्रतिशत है। वहीं जतिन सिंघल ने 92.20 प्रतिशत के साथ एबीई स्कोर 95 प्रतिशत, छात्र शिव कुमार गोयल ने 92.33 प्रतिशत और अर्चना वेदवाल ने 90 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। विद्यालय के मीडिया प्रभारी बेअन्त सिंह चौधरी ने बताया कि यह रिजल्ट दूसरे विद्यालयों की तरह जारी संभावित नहीं, बल्कि वास्तविक है। बेहतरीन परिणाम आने की खुशी में आज विद्यालय में जमकर आतिशबाजी की गई और सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सभी टॉपर्स विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। प्रधानाचार्य अजय सिन्हा ने बेहतर प्रदर्शन कर विद्यालय और अपने परिवार का गौरव बढ़ाने वाले विद्यार्थियों का माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर सम्मान किया।वहीं विद्यार्थियों के माता-पिता और विषय अध्यापकों का भी माला पहनाकर सम्मान किया गया। उन्होंने सभी को आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर उमाकान्त शर्मा, कमलेश शर्मा, देवेश माथुर, सतीश खटाना, गौरव शर्मा, संदीप सोनी, सपन सेन गुप्ता, ज्योति गुप्ता, लक्षमण गुर्जर, दिलीप गुप्ता, मनीष सहगल, प्रकाश सेन सहित पूरा प्राइमरी, मिडिल और जूनियर-सीनियर विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।