सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय स्थित महाराजा व जमवाय महाविद्यालय की मान्यता रद्द कराने की मांग को लेकर आज गुरुवार को छात्र-छात्राओं ने कलक्ट्रेट के समक्ष प्रदर्शन किया एवं उच्च शिक्षा राज्य मंत्री राजेन्द्र यादव के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर निजी महाविद्यालय की मान्यता रद्द करने की मांग की है।
पूर्व छात्र संघ अघ्यक्ष दिनेश मीणा ने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित एक निजी महाविद्यालय द्वारा छात्र-छात्राओं से अवैध फीस वसूली की जा रही है। इससे छात्र-छात्राओं पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है तथा उन्हें कई समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में छात्र-छात्राओं में रोष व्याप्त है। इस दौरान चैनसिंह गुर्जर, अमन चौधरी, आशीष मीणा एवं अभिषेक शर्मा आदि मौजूद थे।
बैठे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर
छात्र-छात्राओं ने जिला प्रशासन और राज्य सरकार द्वारा उनकी मांगों पर जल्द ही कार्रवाई नहीं करने पर भूख हड़ताल पर बैठे गए है। छात्र-छात्राओं ने बताया की पूर्व में भी कई बार इस संबंध में अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं होने से हालात जस के तस बने हुए है। जब तक कॉलेज की मान्यता रद्द नहीं हो जाती तब तक भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे।
पूर्व में भी किया था प्रदर्शन
इस संबंध में छात्र-छात्राओं ने पूर्व में भी विद्यार्थियों ने कई बार प्रदर्शन किया था और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर महाविद्यालय के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी लेकिन उस वक्त जिला प्रशासन ने मामले में जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया था परन्तु अब तक महाविद्यालय के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।