आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ावा देने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला के निर्देश पर शुक्रवार को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी खण्डार राजेन्द्र मीना ने स्वीप कार्यक्रम के तहत गौरव शिक्षण संस्थान उच्च माध्यमिक विद्यालय बहरावण्डा खुर्द में पहुँचकर मतदान प्रतिशत को बढ़ावा देने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। सीबीईओ राजेंद्र मीना ने बताया की उन्होंने छात्र-छात्राओं को मतदान दिवस 25 नवम्बर को अपने माता-पिता और अन्य परिजनों सहित आसपास के पड़ोसियों को प्रेरित कर पहले मतदान करने और अन्य कार्यों को मतदान के बाद करने का आह्वान किया है।
इसके बाद सीबीईओ राजेंद्र मीना ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्लोगन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान रूपसिंह गुर्जर, मानसिंह गुर्जर, अरविंद जैन, लेखराज चौधरी, यादव कुमार महावर, रामावतार सैनी, हरिकेश गुर्जर सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।