Monday , 19 May 2025

सुधा तोषनीवाल ने किया कम्प्यूटर कक्ष का उद्घाटन

कम्प्यूटर लैब एवं करियर विल एप्प का किया उद्घाटन

 

जिला मुख्यालय स्थित बालिका उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर मानटाउन में आज शनिवार को प्रात: 8:15 बजे कक्षा 6, 7, 9 एवं 11वीं के परीक्षा परिणाम की घोषणा प्रधानाचार्य गिर्राज प्रसाद शर्मा द्वारा की गई। परिणाम समारोह का शुभारम्भ मां सरस्वती के समक्ष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। साथ ही करिअर विल एप्प एवं अत्याधुनिक उपकरणों से युक्त कम्प्यूटर लेब का उद्घाटन किया गया। प्रधानाचार्य गिर्राज प्रसाद शर्मा ने बताया कि इस एप्प के माध्यम से कक्षा 9 से 12वीं तक की बालिकाओं को एनसीआरटी बेस्ड लर्निंग पीडीएफ, लाइव क्लासेज, रिकार्डेड क्लासेज, नोट्स, एनटीएसई, आईजीसीएसई और सीयुईटी की सम्पूर्ण तैयारी प्रदान की जाएगी।
करिअर विल एप्प के अधिकारी ओम शर्मा ने बालिकाओं को बताया की वो इस एप्प से किस तरीके से लाभान्वित होंगे। इसका उद्देश्य मूलतः बालिकाओं का लर्निंग गेप दूर करना और करिअर के अवसर के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के बारे में बताना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. देशराज मीना ने की इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. राजेंद्र कुमार शर्मा, कृषि विज्ञान ने अपने उद्बोधन में छात्राओं के शैक्षणिक विकास के साथ संस्कारों पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा पर जोर दिया। पूर्व व्यवस्थापक स्थानीय प्रबंध समिति राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने छात्राओं को परीक्षा परिणाम की शुभकामनाएं दी और आगे उच्च कक्षाओं में अच्छे अंक कैसे अर्जित करे इसके बारे में जानकारी दी।
Sudha Toshniwal inaugurated the computer room in sawai madhopur
विद्यालय की व्यवस्थापक सुधा तोषनीवाल ने बताया की विद्यालय में अत्याधुनिक सुसज्जित कम्प्यूटर लैब स्थापित की गई है जिसमे सीता देवी मालीवाल मेमोरियल ट्रस्ट जयपुर द्वारा 6 लाख के सहयोग से 11 कम्प्यूटर भेंट किये गए शेष 29 कम्प्यूटर विद्यालय द्वारा क्रय कर कुल 40 कम्प्यूटर लैब में स्थापित किये गए। कम्प्यूटर लैब के उद्घाटन मुख्य अतिथि सीता देवी मालीवाल के ट्रस्टी कमल मालीवाल की अनुपस्थिति में उनकी पारिवारिक रिश्तेदार एवं विद्या भारती प्रांत की सदस्य सुधा तोषनीवाल द्वारा किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य गिर्राज प्रसाद शर्मा ने विद्यालय के समग्र कक्षानुसार परिणाम की घोषणा की। विद्यालय में कक्षा 6, 7, 9 एवं 11वीं के कुल 265 छात्राओं का परिणाम घोषित किया गया। सभी छात्राएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुई।
विद्यालय में कक्षा में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया।
साथ ही विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कार दिया गया। भारतीय संस्कृति व सभ्यता को बनाए रखने एवं नवीन पीढ़ी में संस्कारो का बीजारोपण करने की दृष्टी से प्रतिवर्ष संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन विद्या मंदिर द्वारा किया जाता है। इसमें स्थान प्राप्त करने वाली बहिनों को भी समारोह में पुरस्कार प्रदान किया गया। विद्या मंदिर की बहिनों का आचरण व संस्कार पक्ष उत्तम रहता है। फिर भी विद्यालय स्तर पर आचरण और संस्कार की दृष्टी से सर्वोच्च बहिन का चयन कर पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में भारतीय शिक्षा समिति के कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता, सदस्य डॉ. राजेंद्र कुमार शर्मा, स्थानीय प्रबंध समिति के अध्यक्ष  दिनेश कुमार जैन, व्यवस्थापक सुधा तोषनीवाल, पूर्व व्यवस्थापक राजेंद्र प्रसाद शर्मा, प्राथमिक विभाग प्रधानाचार्य हरेकृष्ण शर्मा, समस्त विद्यालय स्टाफ, अभिभावकगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Mantown thana Police Sawai Madhopur News 17 May 2025

पुलिस ने एक वांछित आरोपी को धरा

पुलिस ने एक वांछित आरोपी को धरा     सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना पुलिस की …

Mantown Police Sawai Madhopur News 17 May 2025

ड*कैती और हथि*यार त*स्करी के इनामी आरोपी को दबोचा

ड*कैती और हथि*यार त*स्करी के इनामी आरोपी को दबोचा     सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना …

Ration dealer government wheat malarna dungar sawai madhopur news

सरकारी गेंहू के ग*बन के मामले में राशन डीलर के खिलाफ मामला दर्ज

सवाई माधोपुर: खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाले गेंहू के ग*बन के एक गंभीर …

Akodia school will be developed using mustard straw in sawai madhopur

सरसों की तूड़ी से होगा आकोदिया स्कूल का विकास

सवाई माधोपुर: जिले में शिक्षा की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से जिला …

Mantown Police Sawai Madhopur News 17 May 25

सायबर ठ*गी के दो आरोपियों को दबोचा

सायबर ठ*गी के दो आरोपियों को दबोचा     सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना पुलिस की …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !