स्वदेशी जागरण मंच द्वारा मनाए जा रहे स्वदेशी सप्ताह के अंतर्गत आनंद पब्लिक स्कूल में आज शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं स्वदेशी जागरण मंच की प्रांत कार्य प्रमुख अर्चना मीना ने उपस्थित विद्यार्थियों के समक्ष स्वदेशी का महत्व समझाते हुए दैनिक जीवन में स्वदेशी अपनाने एवं सवाई माधोपुर के लोकल मार्केट को प्रमोट करने को लेकर अपने विचार प्रस्तुत किए एवं स्वदेशी उत्पाद खरीदने का संकल्प दिलवाया।
अर्चना ने अपने संबोधन में कहा कि पांच ‘भ’ भाषा, भूषा, भवन, भोजन एवं भजन को जीवन में सम्मिलित कर के हम राष्ट्र के प्रति अपनी सेवा और सम्मान को नई पहचान प्रदान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्वदेशी की अवधारणा से हमारा स्वाभिमान जुड़ा हुआ है।
कार्यक्रम के दौरान स्वदेशी सप्ताह के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर मंच की जिला महिला कार्य प्रमुख रीना जोशी, जिला सह संयोजक हनुमान प्रसाद शर्मा, विद्यालय व्यवस्थापक कमलेश जैन, विद्यालय प्रधानाचार्य बुद्धिप्रकाश जैन सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।