लोकसभा चुनाव 2024 के अन्तर्गत टोंक-सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र में 26 अप्रैल को होने वाले मतदान दिवस पर प्रत्येक मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चलाई जा रही स्वीप गतिविधियों में प्रगति लाने के लिए स्वीप प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना की अध्यक्षता में आज बुधवार को जिला परिषद स्थित कक्ष में 21 विभागों के कन्वर्जेन्स के संबंध में विभागाध्यक्षों के साथ बैठक आयोजित की। स्वीप प्रभारी ने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. खुशाल यादव के निर्देशानुसार सभी विभागाध्यक्षों को उनके ग्राम स्तरीय कार्मिकों को अधिक से अधिक मतदाताओं से सम्पर्क कर उन्हें भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए बहुउपयोगी वोटर हेल्पलाईन, सी-विजिल, सक्षम एवं केवाईसी एप्स को डाउनलोड करवाने के साथ-साथ उन्हें 26 अप्रैल मतदान दिवस को परिवार के सभी मतदाताओं को मतदान अवश्य करने के लिए भी प्रेरित करने के संबंध में दिशा निर्देश प्रदान किए गए है। उन्होंने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार विभागवार स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही है।
इसके साथ-साथ महिला, दिव्यांग जागरूकता रैलियों के साथ-साथ रंगोली, मेहंदी आदि प्रतियोगिताए आयोजित कर आम मतदाताओं को उसके मत की महत्ता बताते हुए लोकतंत्र के पर्व आहूति देने के लिए प्ररित किया जा रहा है। इसके साथ-साथ गत विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव 2019 में जिन विधानसभा क्षेत्रा के मतदान केन्द्रों, उपखण्डों, विधानसभा क्षेत्रा में मतदान प्रतिशत कम रहा है वहां सभी आंगनबाड़ी कार्यकताओं, आशा सहयोगिनियों, एएनएम, पटवारियों, ग्राम विकास अधिकारियों को मतदान संबंधी आवश्यक व्यवस्थाएं, स्वीप गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश भी प्रदान किए गए है। उन्होंने नगर परिषद के अधिशाषी अभियंता पंकज मीना को कचरा संग्रहण वाहनों के माध्यम से मतदाता जागरूकता गीत एवं मतदान तिथि व समय के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए है। बैठक में यूआईटी सचिव बृजेश मीना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा शर्मा, संयुक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी पंकज मीना, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक गौरी शंकर मीना सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।