स्वीप प्रभारी जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार ने आज बुधवार को स्वीप कार्यों की समीक्षा की। मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतिहार ने स्वीप गतिविधियों की जानकारी लेते हुए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
स्वीप प्रभारी प्रतिहार ने बताया की जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश ओला ने स्वीप गतिविधियों में तेजी लाने सहित मतदान केंद्रों पर स्वच्छ पेयजल, बैठक व्यवस्था, हेल्प डेस्क, साइनेज, प्राथमिक चिकित्सा सहित एएमएफ सुविधाएं भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। साथ ही स्वीप गतिविधियों के माध्यम से आमजन को मतदान के लिए प्रेरित करने के दिशा निर्देश दिए।