लोकसभा आम चुनाव 2024 में मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए स्वीप प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने एसडीएम खण्डार की उपस्थिति में पंचायत समिति सभागार खण्डार में समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। स्वीप प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बैठक में समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों, ग्राम विकास अधिकारियों, पटवारियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, बूथलेवल अधिकारी एवं राजीविका स्वयं सहायता समूहों की पदाधिकारी महिलाओं को उनके विभागों द्वारा स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियों आयोजित कर अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरूक करने के साथ-साथ निर्भीक होकर बिना किसी प्रलोभन के मतदान करने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बूथ स्तरीय अवेयरनेस ग्रुप, चुनावी पाठशाला के माध्यम से बीएलओं एवं सरकारी कार्मिकों को प्रत्येक परिवार से व्यक्तिगत संपर्क कर मताधिकार के सम्बन्ध में जागरूक करने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विकसित एप्स वोटर हेल्पलाइन एप, सी-विजिल, केवाईसी, सक्षम एप के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। बैठक से पूर्व आंगनबाड़ी कार्यकताओं एवं विद्यालय की छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय खण्डार से शुक्ला तिराहे होते हुए पंचायत समिति खण्डार तक मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई एवं रंगोली बनाई गई। इस अवसर पर तहसीलदार खण्डार, विकास अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी स्वीप पंचायत समिति खण्डार, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं सहप्रभारी स्वीप खण्डार, बाल विकास परियोजना अधिकारी खण्डार, राजीविका मिशन के कार्मिक, उपखण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।