राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार आज गुरूवार को संप्रेषण एवं किशोर गृह समिति की अध्यक्ष श्वेता गुप्ता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर द्वारा राजकीय संप्रेषण एवं किशोर गृह का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कोविड-19 को मद्देनजर रखते हुए किशोर गृह की साफ-सफाई, पीने के पानी की सुविधा, रसोई-घर तथा चिकित्सा व्यवस्था तथा विधिक से संघर्षरत किशोरों को विधिक सहायता आदि के संबंध में पूछताछ कर जांच की गई। राजकीय संप्रेषण एवं किशोर गृह में उपस्थित विधि से संघर्षरत बालकों से उनके प्रकरणों में नियुक्त अधिवक्तागण की जानकारी ली गई, दौरान निरीक्षण विधि से संघर्षरत दो किशोरों के अधिवक्ताण उपलब्ध नहीं होना पाया गया जिस पर राजकीय संप्रेषण एवं किशोर गृह के अधीक्षक श्रवण कुमार मीना को हिदायत देते हुए तुरन्त न्यायमित्रों मे माध्यम पैरवी करने के आदेश प्रदान किए तथा विधि से संघर्षरत किशोरों की काउंसलिंग के संबंध में पूछताछ कर जांच की गई और काउंसर को सही तरीके से किशोरों की काउंसलिंग करने की हिदायत दी गई।
साथ ही स्टॉप को सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए मास्क, सेनेटाईजर और फेश शील्ड आदि का प्रयोग करने तथा समय-समय पर कोविड-19 की जांच, टीकाकरण करवाने हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित विधि से संघर्षरत किशोरो को निःशुल्क विधिक सहायता, बंदीजन एवं विधि से संघर्षरत किशारों के कल्याण की योजना आदि के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर संप्रेषण एवं किशोर गृह समिति के सदस्य परिवीक्षा अधिकारी श्रवण कुमार मीना, पैनल अधिवक्ता हरिमोहन जाट और वरिष्ठ सहायक महेन्द्र बैरवा आदि उपस्थित रहे।